राष्ट्रीय संग्रहालय, नई दिल्ली के प्रदर्शनी अनुभाग द्वारा भारत महोत्सव, समझौता ज्ञापन और सांस्कृतिक आदान- प्रदान कार्यक्रम के तत्वावधान में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है।
संयुक्त राज्य अमेरिका और पूर्व सोवियत संघ में आयोजित किए जाने वाले भारत महोत्सवों का समारोह मनाने के लिए 1985 में प्रदर्शनी अनुभाग की स्थापना की गई। तदनुसार, प्रदर्शनी अनुभाग द्वारा इस अवसर पर दोनों देशों में 'अदिति ' नामक प्रदर्शनी लगाई गई। इसके द्वारा अभी तक देश- विदेश में विभिन्न विषय-वस्तुओं पर अनेक प्रदर्शनियों का आयोजन किया गया है। इन प्रदर्शनियों में से कुछ तो सभी वर्गों में प्रचलित रहीं और कुछ को विशेष रूप से स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने बहुत पसंद किया।
विवरण, यहां क्लिक करे
+91 11 23019272 Ext. 214, 316, 285, 280